श्याेपुर 11.03.2024
रेत माफिया घड़ियालों को पहुंचा रहे नुकसान
– समस्त क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रेत माफियाओं द्वारा जलीय जीवों को पहुंचाए जा रहे नुकसान पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणा नें आवेदन में बताया कि, रेत माफियाओं द्वारा जनता को परेशान किया जा रहा है। आए दिन इनके जरिए बहुत सारे हादसे होते है मवेशियों से लोगों की जान चली जाती है। इनमें अधिक तौर पर रेत माफियाओं द्वारा गोमाता शिकार होती है और ये लोग नदियों में जाकर अवैध खनन करते हैं जिनके कारण नदियों में रहने वाले जीव जंतुओं को काफी नुकसान भुगतना पड़ रहा है। जैसे घड़ियाल, मगरमच्छ तथा इससे कई वन्य जीवों की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों सरकारी ठेकेदारों की ओर से रेत का अंधाधुंध खनन किया जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही से टेंडर में जहां से इस रेत का पैसा उठाया जा रहा है। जेसीबी डंपर के माध्यम से भारी मात्रा में खनन की जा रही रेत को रोके जाने का कोई प्रयास नहीं किए जा रहा है। क्योंकि रेत माफियाओं से बड़े-बड़े नेताओं से जुड़े हुऐ है, सभी क्षेत्रवासियों की मांग है कि इन रेत माफियाओं को जल्द से जल्द रोका जाए इनको पकड़ा जाए तथा घड़ियाल जेसे जीव-जन्तु विलुप्त होने की कगार पर है। इनको बचाया जाए इन रेत माफियाओं पर जल्द से जल्द कारवाई नही होती है या इनको रोका नही जाता है तो हम सब मिलकर एक अभियान चलाएंगे जिसका नाम घड़ियाल बचाओ अभियान रहेगा। इसके तहत हम पूरे छेत्र के गांव गांव तक पहुंचेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे और इसके बाद उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शामन प्रशासन की होगी अगर तब भी कुछ नही होता है तो हम इन रेत माफियाओं को चलते हुऐ ट्रेक्टर या डंपर को एक साथ संगठन बनाकर पकड़ेंगे और इनको आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा उपस्थित रहे।