Site icon NBS LIVE TV

हर व्यक्ति को समाज में आगे बडकर

IMG-20240311-WA0076.jpg

श्याेपुर 11.03.2024
हर व्यक्ति को समाज में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए: गुप्ता
-अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक आयोजित।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
समाज के रहकर हर व्यक्ति को समाज में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए जिससे अपनी एक समाज की नई दिशा पंहचान बन सके। ये बात वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने रविवार को शहर के कृष्णा मैरिज गार्डन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में वैश्य महासम्मेलन के राजकुमार गुप्ता (प्रिंस), प्रदेश मंत्री कुंजबिहारी सर्राफ, प्रदेश मंत्री युवा इकाई विष्णु गर्ग, संभागीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, मुरैना जिलाध्यक्ष राजेश, श्योपुर एसडीओपी राजीव जी गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक को महासम्मेलन के राजकुमार गुप्ता ने कहा कि, हम कोई भी कार्य करते हैं तो अपने से बड़े या संपन्न लोगों के द्वारा किए गए काम का ही अनुशरण करते हैं। जिलाध्यक्ष मदन मोहन गर्ग ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर उमेश सिंहल, भरतलाल गर्ग, अर्चना गर्ग, अनिल गोयल, राजेंद्र मित्तल, जितेंद्र गर्ग, सौरभ गर्ग, राजेश गुप्ता, चेतन खंडेलवाल, मधुसूदन खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी व समाजबंधु उपस्थित रहे।

Exit mobile version