Site icon NBS LIVE TV

सुवास्थ्य सेवाए

श्याेपुर 12.03.2024
स्वास्थ्य शिविर में 42 की हीमोग्लोबिन एवं 49 के बीपी एवं डायबिटीज जांचा
– जावदेश्वर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में सचिव पवन कुमार बांदिल द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला व बाल विकास विभाग के समन्वय से महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत ग्राम जावदेश्वर में ऐनिमिया एवं अन्य बीमारियों के संबंध में आदिवासी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान 74 ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया गया जिसमें से 42 की हीमोग्लोबिन की जांच, 49 की बीपी व डायबिटीज की जांच, 17 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई एवं 07 महिलाओं को आयरन व सुक्रोज के डोज लगाए गए, एक बच्चे की एनीमिया की जांच कर रेफर किया व एक व्यक्ति का टीबी का नमूना लिया गया व निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई। उक्त शिविर में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन, डॉ विष्णु गर्ग, डॉ. हर्षिता गौड़, डॉ गायत्री मित्तल, मनोरोग चिकित्सक, डॉ. सुग्रीव मीणा, डॉ. सवीना खांन, सीएचओ महेश कुमार गौतम, एएनएम राखी तोमर, पवन मीणा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा उक्त जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीणजन को नालसा की स्कीम- एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना, नालसा की स्कीम-तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना, मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना व निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में अवगत कराया।

Exit mobile version