श्याेपुर 12.03.2024
सर्पदंश से मृत्यु के मामले में जल्द मिलेगी राशि, पीड़ित का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र ंिसंह गुर्जर ने सर्पदंश से मृत्यु के मामले में आवेदन की जांच के बाद आवेदक को अवगत कराया कि 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है, जो बैंक खाते के माध्यम से शीघ्र प्राप्त होगी। इस मामले में कमली बैरवा निवासी पाण्डोला ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसके पति स्व. रमेश बैरवा की नवंबर माह में सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। जनसुनवाई में कुल 149 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई के दौरान चतरूलाल बैरवा एवं मांगीलाल बैरवा निवासी बांदीखेडा के दिव्यांग प्रमाणपत्र चिकित्सा बोर्ड के माध्यम से बनाए जाने के निर्देश डॉ. एसएन बिंदल को दिए। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग प्रमाणपत्र प्राप्त कर दिव्यांग पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा गांधीनगर निवासी गुड्डी बाई आर्य ने आवेदन पर एसडीएम मनोज गढवाल को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गुड्डी बाई ने बताया कि नगरपालिका द्वारा उसका आवास स्वीकृत किया गया है, लेकिन ससुराल पक्ष के परिजन उसे अपने हिस्से की जमीन पर आवास निर्माण नहीं करने दे रहे है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढ़वाल, उप जिलाधीश संजय जैन, वायएस तोमर, तहसीलदार प्रेमलता पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बॉक्स:
स्पान्सरशिप योजना में लाभ देने के निर्देश
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा बगैर मां-बाप के बच्चों को स्पान्सरशिप योजना में लाभ दिए जाने के निर्देश सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन को दिए गए। बच्चों की दादी पालो आदिवासी निवासी ग्राम सरारी खुर्द द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसके बेटे एवं बहु की मृत्यु हो चुकी है, जिनके दो बच्चे साजन और पूजा उनके पास रहते है।
बॉक्स
विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
अपर कलेक्टर डॉ. एके रोहतगी की अध्यक्षता में विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया गया। इसके अलावा समय सीमा के आवेदनों में समय सीमा तय करते हुए निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, उप जिलाधीश एवं सीईओ जनपद अभिषेक मिश्रा, तहसीलदार वीरपुर सिद्धार्थ गौतम सहित विभिन्न विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।