Site icon NBS LIVE TV

सफाई व्यवस्था

IMG-20240318-WA0092.jpg

श्याेपुर 18.03.2024
सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
एक तरफ जहां स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वहीं बड़ौदा नगर में सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर बीमारियों के ढेर पर है। सफाई व्यवस्था बेपटरी है। चारों तरफ गंदगी का अंबार है। यह गंदगी कई बीमारियों को न्योता दे रही है। सफाई व्यवस्था को सुचारू करने में नगर परिषद प्रशासन की विफलता से शहर में डेंगू, मलेरिया सहित कई अन्य मच्छरजनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है।
बता दें कि, नगरपरिषद द्वारा शहर के कूडा कचरा को एकत्रित करने लिए लाखों रुपये खर्च कर टचिंग ग्राउंड का निर्माण कराया गया है, लेकिन इसके बाद भी सफाईकर्मियों द्वारा नगर के कू़ड़ा-कचरा को एकत्रित कर टचिंग ग्राउंड में नहीं डाला जा रहा है। येही वजह है कि नगर के सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी का ढेर लगा है। कूड़ेदान कचरा से पटा नजर आ रहा है। गंदगी बदबू फैला रही है। गंदगी से पटे सड़कों से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। गंदगी के कारण के विभिन्न सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनने लगी है। बीमारियों के इस आक्रमण से शहरवासी सहमे नजर आ रहे हैं। उन्हें अपनी और अपनों की चिता सताने लगी है।

Exit mobile version