IMG-20240318-WA0103.jpg

श्याेपुर 18.03.2024
अवैध मदिरा के दो प्रकरण कायम, 44 लीटर कच्ची शराब बरामद
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के तारतम्य में मदिरा के अवैध संग्रह, विक्रय, परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री भगवान सिंह परिहार के नेतृत्व मे श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार ने बताया कि जिले में गत दिवस आबकारी वृत कराहल के ग्राम पाटोंदा में दबिश देकर 02 प्रकरण कायम किये तथा 44 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई व 1600 किलोग्राम लाहन मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही में जप्तशुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 168800 रुपये पाई गई। आबकारी की प्रभावी कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री निधि जैन, बृजराज शर्मा, मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक राजेंद्र शर्मा, कोक सिंह रावत, विकास श्रीवास्तव, होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *