Site icon NBS LIVE TV

चुनाव प्रशिक्षण

IMG-20240318-WA0099.jpg

श्याेपुर 18.03.2024
मास्टर ट्रेनर माड्यूल बनाकर दें चुनाव प्रशिक्षण
– 24 घंटे कार्यरत रहेगा जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में मतदान दलों का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्य है। मास्टर ट्रेनर मतदान दलों के प्रशिक्षण में विभिन्न माड्यूल बनाकर आसान भाषा में व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन एवं वायएस तोमर तथा निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए 16 नोडल अधिकारी एवं उनके सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा विजयपुर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, कराहल एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यो को कब-कब किया जाना है, इस संबंध में नोटबुक बनाकर रख लें तथा सभी कार्यवाहियां तत्समय सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दलों के लिए तीन बार प्रशिक्षण आयोजित किए जाए। इसी प्रकार सेक्टर अधिकारियों को ईव्हीएम हेंडस आन प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस से पूर्व कम्युनीकेशन प्लान के लिए दो बार ड्राई रन कर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चैक लिस्ट अनुसार मतदान सामग्री की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। स्वीप आधारित गतिविधियों को सतत् रूप से जारी रखा जायें। मतदान दलो, सेक्टर आफिसर के लिए वाहनों का आंकलन कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें, साथ ही मतदान दलो के रूटचार्ट का निर्धारण किया जायें। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

Exit mobile version