Site icon NBS LIVE TV

पूर्व नपा अध्यक्ष के बेटे की हार्ट अटैक से मौत

IMG-20240318-WA0095.jpg

श्याेपुर 18.03.2024
पूर्व नपाध्यक्ष के बेटे की हार्ट अटैक से हुई मौत
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष मीरा रमेश गर्ग के बेटे प्रकाश चंद गर्ग मोहन की हार्ट अटैक आने से रविवार की रात जयपुर के अस्पताल में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर फैलते ही शहर में शोक की लहर है। सोमवार को शहर के बड़ौदा रोड स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बताया गया है कि, पूर्व नपाध्यक्ष के बेटे मोहन गर्ग को पिछले 3-4 दिन पहले साइलेंट अटैक आया था, जिन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, ऑपरेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार की रात उनकी मौत हो गई। नपाध्यक्ष के बेटे होने के साथ मोहन गर्ग शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे, जिनकी मौत होने की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Exit mobile version