लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

0
IMG-20240318-WA0094.jpg

श्याेपुर 18.03.2024
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
– शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी पुलिस, दिया शांति का संदेश
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार की दोपहर से बाद से शहर सहित जिलेभर में आचार संहिता लग गई। आंचार संहिता लगने के साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू हो गई है। शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने, असामाजिक तत्वों में दहशत और आमजनों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकले पुलिस बल ने लोगों को शांति का संदेश दिया। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। कोतवाली से शुरू हुआ फ्लैग मार्च मैन बाजार, टोडी बाजार, खरादी बाजार, पुल दरवाजा, बड़ौदा रोड, पटेल चौक होता हुआ जय स्तंभ से वापस कोतवाली पहुंचा। इस दौरान एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर, एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, टीआइ योगेंद्र जादौन, आरआइ अखिलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने शहरवासियों को शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखें, अमन-चेन बरकरार रखने का संदेश दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *