...

शाम को दो भाइयों की हत्या…रात में आरोपी का एनकाउंटर

0

बदायूं में मंगलवार 19 मार्च देर शाम दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई। वारदात को मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अंजाम दिया गया। आरोपियों ने उस्तरे से हमला कर दोनों बच्चों को काट डाला। डबल मर्डर के बाद घरवालों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बाइक और दुकान में तोड़फोड़ की।

पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस की 4 टीमें आरोपियों को घेराबंदी में लगी थीं। रात में एक संदिग्ध को पुलिस टीम ने पकड़ने का प्रयास किया। उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी। उसे खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मरने वाले बदमाश की पहचान बाबापुरी के रहने वाले साजिद के रूप में हुई है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद यूपी में यह पहला एनकाउंटर है।

बदायूं में मंगलवार 19 मार्च देर शाम दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई। वारदात को मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अंजाम दिया गया। आरोपियों ने उस्तरे से हमला कर दोनों बच्चों को काट डाला। डबल मर्डर के बाद घरवालों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बाइक और दुकान में तोड़फोड़ की।

पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस की 4 टीमें आरोपियों को घेराबंदी में लगी थीं। रात में एक संदिग्ध को पुलिस टीम ने पकड़ने का प्रयास किया। उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी। उसे खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मरने वाले बदमाश की पहचान बाबापुरी के रहने वाले साजिद के रूप में हुई है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद यूपी में यह पहला एनकाउंटर है।

लाल घेरे में दोनों बच्चे। शाम को सैलून चलाने वाले ने घर में घुसकर हत्या की दी।

सीधे दूसरी मंजिल पर गए और करने लगे हमला
मंगलवार देर शाम साजिद और जावेद, विनोद के घर पर आए। चूंकि दोनों की दुकान सामने थी और वह परिवार को जानते थे, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। साजिद और जावेद सीधे विनोद के घर की दूसरी मंजिल पर चले गए। संगीता नीचे अपने पार्लर में थीं।

छत पर आरोपियों ने उनके तीनों बच्चों पर उस्तरे से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें आयुष और हनी की मौत हो गई। वहीं तीसरा बच्चा पीयूष घायल हो गया। उसके हाथ में चोट आई है। चीख-पुकार सुनकर घरवाले और आस-पास के लोग ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग गए।

बच्चों की हत्या के बाद -बिलखती मां।

सैलून से सामान निकालकर बाहर फेंका, आग लगाई

हत्या के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लाेग इकट्ठा हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। परिजन और आसपास के लोग मौके पर हंगामा करने लगे। नाराज लोगों ने आरोपियों के सैलून में तोड़फोड़ की। सामान को निकालकर सड़क पर फेंक दिया और आग लगा दी।

भीड़ ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने बमुश्किल हालात को काबू में किया। वहीं, घरवालों ने शव लेने आई एम्बुलेंस को भी वापस कर दिया। इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स बुलाई गई। तब जाकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। DM मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत कराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.