Site icon NBS LIVE TV

मॉल की तीसरी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत

download - 2024-03-20T150855.322

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-रायपुर…..मॉल की तीसरी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत———–राजधानी रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। तीसरे माले से करीब एक साल का मासूम शख्स के हाथ से छूट के नीचे गिर गया। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। बच्चे को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला देवेंद्र नगर थाना इलाके का है। वीडियो में दिख रहा है कि 2 लोग मॉल में घूम रहे होते हैं जिसमें से एक के गोद में वह बच्चा था। वहीं एक और बच्चे को ऐस्कलेटर में चढ़ाने के लिए शख्स ने एक हाथ बढ़ाया इसी दौरान गोद से मासूम फिसल गया और नीचे गिर रहा।

Exit mobile version