नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-जयपुर…..पंजाब के पूर्व-CM को राजस्थान से उतार सकती है कांग्रेस——-लोकसभा चुनावों में कांग्रेस इस बार ज्यादातर सीटों पर नए और चौंकाने वाले चेहरों को टिकट देने जा रही है। आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सामने ज्यादातर नए नाम रखे जाने हैं।
पिछली बार के उम्मीदवारों को मौका मिलने की संभावना नहीं है। आज सीईसी के बाद कांग्रेस कभी भी टिकटों की घोषणा कर सकती है।
मंगलवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों पर चर्चा नहीं हो सकी थी, इसलिए आज राजस्थान पर चर्चा होगी। दो सीटों पर पड़ोसी राज्यों के नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने पर विचार चल रहा है।