Site icon NBS LIVE TV

.केंद्रीय मंत्री शोभा बोलीं- स्टालिन तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं

download - 2024-03-20T232834.847

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-बेंगलुरु…..केंद्रीय मंत्री शोभा बोलीं- स्टालिन तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं——-=—बेंगलुरु में हनुमान चालीसा चलाने पर दुकानदार के साथ मारपीट की बीजेपी विरोध कर रही है। 19 मार्च को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

उन्होंने रामेश्वरम कैफे विस्फोट का मुद्दा भी उठाया और कहा कि- हमलावर को तमिलनाडु के कृष्णागिरि जंगलों में आपकी (स्टालिन की) नाक के नीचे प्रशिक्षित किया गया था। उनके इस दावे के बाद तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने शोभा की टिप्पणी की निंदा की।

Exit mobile version