Site icon NBS LIVE TV

केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने ED से मांगा जवाब

download - 2024-03-04T192204.332

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने ED से मांगा जवाब———- दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बार-बार समन भेजे जाने पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) को तलब किया। कोर्ट ने ED को अपना पक्ष रखने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।

जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की अध्यक्षता वाली बेंच ने केजरीवाल के वकीलों से भी पूछा- आप (केजरीवाल) ED के सामने पेश क्यों नहीं होते? आप देश के नागरिक हैं, समन सिर्फ नाम का है।

Exit mobile version