Site icon NBS LIVE TV

सांगली सीट पर शिवसेना UBT और कांग्रेस आमने-सामने

download - 2024-03-22T135742.623

YouTube player
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-मुंबई…..सांगली सीट पर शिवसेना UBT और कांग्रेस आमने-सामने—————-महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सांगली सीट को लेकर शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच तनाव गहरा गया है। कांग्रेस के विरोध के बावजूद उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजे खुद सांगली जाएंगे और यहां रैली करेंगे।

उद्धव ठाकरे इस जनसभा के पहले दिवंगत कांग्रेस नेता वसंत दादा पाटिल के स्मृतिस्थल के दर्शन भी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उद्धव ठाकरे कोल्हापुर से कांग्रेस उम्मीदवार शाहू छत्रपति से मुलाकात भी करेंगे।

Exit mobile version