Site icon NBS LIVE TV

बिहार में देश के सबसे लंबे पुल का हिस्सा गिरा

download - 2024-03-23T152142.704

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-सुपौल…. बिहार में देश के सबसे लंबे पुल का हिस्सा गिरा———-सुपौल के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे पुल के तीन गार्डर शुक्रवार सुबह गिर गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 से ज्यादा मजदूरों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। अभी भी मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि पुल का एक हिस्सा कोसी नदी में गिर गया है। हालांकि गार्डर जहां गिरे, वहां पानी नहीं था। हादसे में घायल मजदूर भूपेन मल्लाह ने कहा कि हम लोग ऊपर काम रहे थे। सीमेंट लिफ्टिंग कर नीचे आकर बैठे ही थे कि ऊपर से सेगमेंट गिर गया। ऊपर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। अभी सात मजदूर घायल हैं। हम लोग कुल 15 लोग थे। पुल पर सात ही लोग थे।

Exit mobile version