नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-अहमदाबाद… कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा दिया———लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता ने अब कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजी चिट्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, उन्होंने किसी भी नेता के नाम का उल्लेख नहीं किया है।
इस्तीफे में रोहन गुप्ता ने लिखा, मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछले दो वर्षों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार मेरा अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है।