Site icon NBS LIVE TV

भोजशाला का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम

download - 2024-03-23T225216.363

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-धार….भोजशाला का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम———-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर ज्ञानवापी की तरह धार स्थित भोजशाला का ASI सर्वे (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) का आज (शनिवार) को दूसरा दिन है। दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। ASI के वकील हिमांशु जोशी, हिंदू पक्ष की ओर से आशीष गोयल और गोपाल शर्मा सर्वे टीम के साथ भोजशाला पहुंचे। कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के समद खान भी भोजशाला पहुंचे हैं। परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भोजशाला में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस क्षेत्र की निगरानी 60 कैमरों की मदद से की जा रही है

Exit mobile version