श्याेपुर 24.03.2024
अवैध शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विभिन्न थानो की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ सात लोगों काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 15 हजार 500 रुपये की अवैध शराब जब्त की है।
कार्रवाई के दौरान मानपुर थाना पुलिस ने पवन पुत्र गिर्राज प्रसाद सुमन निवासी वार्ड क्र. 22 श्योपुर को गिट्टी क्रेशर के पास से 50 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 5500 रुपये है। विजयपुर थाना पुलिस ने अरबाज पुत्र शहजाद खांन निवासी बारखेड़ा को 25 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 2500 रुपये है। कोतवाली पुलिस ने मीरा पत्नी रामसिह बंजारा निवासी बंजारा मोहल्ला श्योपुर को बंजारा डैम की पुल के पास 7 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 700 रुपये है। आवदा थाना पुलिस ने दयाराम पुत्र रामकिशन आदिवासी निवासी बर्धाखुर्द को बर्धा फीडर के पास से पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से 9 लीटर कच्ची शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 900 रुपये है। अगरा थाना पुलिस ने रामकेश पुत्र परमाल आदिवासी निवासी बसंतपुरा कराहल को उमरीकला की पुलिया के पास से पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से 3200 रुपये है। गसवानी थाना पुलिस ने हरिशंकर पुत्र संतोष चिड़ार निवासी खर्रका को पगारा डेम के पास से 20 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 2000 रुपये है। कराहल पुलिस ने रामकिशन पुत्र रंजीता आदिवासी निवासी शिव कालोनी खिरखिरी को अनाज मंडी गेट के पास 7 लीटर कीमती 700 रुपये है। पुलिस ने उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।