श्याेपुर 24.03.2024
शहीद भगतसिंह का बलिदान याद रखे युवाः डा. भारद्वाज
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में शहीद भगतसिंह, शहीद सुखदेव तथा शहीद राजगुरु के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा रमेश भारद्वाज ने कहा कि देश की आजादी में क्रान्तिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। क्रांतिकारियो ने देश की आजादी के लिये त्याग और बलिदान का मार्ग अपनाते हुए अपने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाकर आजादी दिलाने में जो भूमिका निभाई है, उसे आज की युवा पीढी को याद रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डा ओ पी शर्मा ने कहा कि शहीद भगतसिंह तथा उनके साथियो ने आजादी के लिये जिस मार्ग को चयन किया वह कांटोभरा था। महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव ने ब्रिटिश सरकार के अन्याय तथा जुल्मो के खिलाफ ध्यान आकर्षित करने के लिए असेम्बली मे धमाका किया और अपनी गिरफ्तारी स्वय दी तथा हंसते हुए देश के लिए फाँसी के फंदो पर झूल गए ।उनकी फाँसी ने उस समय युवा वर्ग को देश की आजादी के आन्दोलन के लिये उत्प्रेरणा दी। लीड कॉलेज प्राचार्य डा विपिन बिहारी शर्मा तथा प्रो प्रेमचंद एक्का ने भी अपने विचार व्यक्त किए।