मतदाता जागरूकता रैली
श्याेपुर 24.03.2024
मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार एवं स्वीप नोडल अधिकारी तथा सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेसईपुरा द्वारा ग्राम रैली का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी कराहल एसपी भार्गव ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत ईएलसी क्लब द्वारा आयोजित रैली का शुभारंभ स्कूल परिसर से किया गया तथा ग्राम सेसईपुरा के विभिन्न मोहल्लो में रैली के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक तथा अन्य मैदानी कर्मचारी शामिल रहे।