Site icon NBS LIVE TV

ड्यूटी पर शराब पी रहा था लेब तेकनिशिया

Screenshot_20240325-003327.png

श्याेपुर 24.03.2024
ड्यूटी के दौरान शराब पी रहा था लैब टेक्नीशियन, मरीज के परिजनों ने पकड़ा
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
ड्यूटी के दौरान शराब पी रहे ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन को अस्पताल पहुंचे मरीजों के परिजनों ने देख लिया। इसे लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। लैब टेक्नीशियन को जमकर खरी-खोटी सुना डाली। हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामला श्योपुर के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक का है।
लोगों का कहना है कि ब्लड बैंक जैसी जिम्मेदारी वाली जगह पर शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी करना मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है क्योंकि नशे में धुत होकर ब्लड की जांच सैंपल और ब्लड देने वाला कर्मचारी बड़ी गलती कर सकता है। यह लापरवाही मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। लोगों ने शराब के नशे में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में बात करने के लिए लैब टेक्नीशियन से बात करने के लिए 2 बार कॉल किया लेकिन मोबाइल बंद होने की वजह से बात नहीं हो पाई। इस बारे में रक्त दान के लिए लंबे समय से काम कर रहे समाजसेवी मुकेश हिरनीखेड़ा का कहना है कि ब्लड बैंक में शराब पीकर ड्यूटी करना कर्मचारियों के रोज का काम है। ब्लड की हेराफेरी भी की जाती है। हम कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अधिकारी मेंहरवान हैं। इस वजह से कोई एक्शन नहीं होता। इस बारे में नंदापुर गांव निवासी युवक रिंकू का कहना है कि हमनें ब्लड बैंक में शराब पीते हुए और नशे में ड्यूटी करते हुए इस कर्मचारी को पकड़ा है। वह नशे में इतना ज्यादा धुत्त था कि कोई भी गलत रिपोर्ट दे सकता था। हमने उसका वीडियो भी बनाया है।

Exit mobile version