चंबल नदी में मिला शव

0
IMG-20240323-WA0057.jpg

श्याेपुर 24.03.2024
चंबल नदी में मिला पांच दिन से लापता युवक का शव
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
चंबल किनारे के गांव सामरसा से पांच दिन पहले लापता हुए युवक भैरूलाल गुर्जर का शव चंबल नदी में मिला है, लेकिन उसकी मौत मिस्ट्री का अभी पता नहीं चला है। राजस्थान की खातौली थाना पुलिस ने शव को चंबल और पार्वती नदी के मिलन स्थल गुडला घाट से बरामद करने के बाद शव का पीएम कराया है और उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।
दरअसल सामरसा निवासी भैरूलाल गुर्जर 30 साल पुत्र शंकर गुर्जर गत 18 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों के बीच घर से लापता हो गया। युवक के गायब होने पर मानपुर थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी, पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी, उधर राजस्थान सीमा क्षेत्र में चंबल और पार्वती नदी के संगम स्थल के गुडला घाट पर गायब भैरूलाल का शव मिला है। शव को नदी से खातौली थाना पुलिस ने बरामद किया है। खातौली थाना प्रभारी बीएल जाट ने बताया कि शव चार पांच दिन पुराना लग रहा है, जो संभवत: पानी से गल सा गया है। मृतक की पास में ही बाइक भी पड़ी मिली है। बाइक और कपड़ों से ही मृतक की शिनाख्त हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *