शहर में जगह जगह हुआ होलिका दहन

0
IMG-20240324-WA0029.jpg

श्याेपुर 24.03.2024
शहर में जगह-जगह हुआ होलिका का दहन, लोगों ने लिया बुराई को मिटाने का संकल्प
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
खुशियों के दो दिवसीय होली के रंगबिरंगे त्यौहार के प्रथम दिन रविवार को शहर सहित जिलेभर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ होलिका दहन किया गया और बुराई की प्रतीक होलिका जलाई गई। इस दौरान कार्यक्रमों में लोगों ने बुराई को मिटाने का संकल्प भी लिया। वहीं दूसरे दिन सोमवार को धूलेण्डी मनाई जाएगी। जिसमें जमकर रंग-गुलाल उड़ाए जाएंगे।
शहर में 24 स्थानों पर होलिका उत्सव समितियों द्वारा होलिका दहन किया गया। जिसमें टोड़ी बाजार, गणेश गली, पंडित पाड़ा, मुख्य बाजार, सूबात कचहरी, जती चौक, जोशी मोहल्ला, नया बांस, हजारेश्वर पार्क, रामतलाई, चंबल कॉलोनी, गांधी नगर, कृषि मंडी, किला, फक्कड़ चौराहा सहित अनेक स्थानों पर विधि विधान के साथ होलिका दहन हुआ। होली की धूम ऐसी रही कि होलिका उत्सव समितियों के कार्यकर्ताओं सहित छोटे बच्चे अपने मोहल्ले की होली को सजाने मे जी जान से लगे हुए थे। होलिका दहन के पश्चात विभिन्न होलिका उत्सव समितियों के पदाधिकारी एवं छोटे बच्चो ने मिलकर होलिका की पूजा की और इन लोगों ने आपस में एक दूसरे के गुलाल लगाकर गले मिले एवं होली की बधाई दी। जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ौदा, कराहल, विजयपुर, वीरपुर, मानपुर, सोंईकला, ढोढर, दांतरदा, इकलौद,रघुनाथपुर, श्यामपुर आदि सहित सभी गांवों कस्बों में भी विधिवत पूजा अर्चना के साथ होलिका दहन किया गया और बुराईयों की होली जलाई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *