महाकाल के आंगन से देशभर में होली की शुरुआत

0

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-उज्जैन….. महाकाल के आंगन से देशभर में होली की शुरुआत————उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के आंगन से देशभर में होली की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को भस्म आरती में महाकाल के साथ फूलों की होली खेली गई। उनका भांग, सूखे मेवों, चंदन, आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। पंडे- पुजारियों ने गर्भगृह में मौजूद श्रद्धालुओं पर भी पुष्प वर्षा भी की।

आज संध्या कालीन आरती (शाम 6.30 ‌‎बजे) के बाद मंदिर परिसर में ओंकारेश्वर मंदिर के सामने होलिका दहन किया ‎जाएगा। इसके पहले नैवेद्य कक्ष में‎ भगवान को हर्बल गुलाल अर्पित किया ‌‎जाएगा। कोटितीर्थ कुंड‎ परिसर में कोटेश्वर महादेव को रंग ‌‎लगाया जाएगा, फिर गर्भगृह में ‎हर्बल गुलाल और अबीर अर्पित किए ‌‎जाएंगे।‎

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *