Site icon NBS LIVE TV

जम्मू-कश्मीर के लीथियम भंडार की होगी नीलामी

download - 2024-03-25T015553.023

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-श्रीनगर…. जम्मू-कश्मीर के लीथियम भंडार की होगी नीलामी——–जम्मू कश्मीर की पूर्व CM और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि BJP कश्मीर के लिथियम भंडार उन कंपनियों को तोहफे में देगी, जो बाद में इससे होने वाली अवैध आय का एक हिस्सा उनकी पार्टी को डोनेट करेंगी। महबूबा ने X पर उन मीडिया रिपोर्ट पर पोस्ट किया, जिनमें कहा गया है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में लिथियम ब्लॉकों की फिर से नीलामी करेगी।

लिथियम एक ऐसा नॉन फेरस मेटल (अलौह धातु) है, जिसका उपयोग मोबाइल-लैपटॉप, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) समेत अन्य चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है। यह एक रेअर अर्थ एलिमेंट है। फरवरी 2023 में जम्मू के रियासी में 59 लाख (5.9 मिलियन) टन लिथियम और सोने के 5 ब्लॉक मिले हैं।

Exit mobile version