...

शहर मे निकली संकीर्तन परिक्रमा

0

श्याेपुर 24.03.2024
होली पर नगर में निकली संकीर्तन परिक्रमा
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
होली के त्योहार में निकाल गई 106वीं पानी, पेड़, पर्यावरण संरक्षण मासिक संकेतन परिक्रमा परिक्रमा में होली के भजनों के साथ में केशव चंदन और गुलाल एक दूसरे को लग रहे थे। भक्तगण होली के भजनों पर नाच रहे थे। सभी भक्तगण परिक्रमा दो टोली में थी एक में राधा पक्ष जिसमें पूरी महिलाएंहोली के मधुर-मधुर भजन गा रही थी। दूसरी टोली में कृष्ण टोली जिसमें डीजे पर भाई लोग बहुत ही सुंदर-सुंदर मधुर मधुर भजन गा रहे थे। होली में बुराई को जलाने का सभी से निवेदन किया गया। एक दूसरे को केसर चंदन और गुलाल लगाए होली का त्योहार भाईचारा और प्रेम से मानव इस प्रकार का संदेश भी परिक्रमा में दिया गया। मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया एवं स्वच्छता एवं नशा मुक्ति पर भी कई जगह नारे लगाए। स्थान पर स्वागत हुआ कई सामाजिक मंदिरों पर भी बहुत जबरदस्त स्वागत किया गया समिति व्यवस्थापक राम अवतार शर्मा ने परिक्रमा में पधारे और सहयोग करने वाले सभी भाई बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और दो परिक्रमा और शेष 108 परिक्रमा होने पर परिक्रमा को अंतिम विराम दिया जाएगा जिन्होंने एक भी परिक्रमा अभी तक नहीं की है कृपया उन्हें दो परिक्रमा विचार भोलेनाथ की पवित्र भूमि की करने के लिए अवसर है आज की परिक्रमा बहुत ही आनंदित रही पुनः होली का त्योहार भाईचारा और प्रेम से मनाई वह रंग नहीं लगे जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं केसर चंदन और गुलाल इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसलिए होली पर ही प्रयोग में करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.