Site icon NBS LIVE TV

भोजशाला में ASI सर्वे का छठा दिन

download - 2024-03-28T233119.554

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-धार….भोजशाला में ASI सर्वे का छठा दिन——–हाईकोर्ट के आदेश पर धार की भोजशाला में हो रहे ASI के वैज्ञानिक सर्वे का आज छठा दिन है। यहां सर्वे टीम के साथ दोनों पक्ष के लोग पहुंच चुके हैं। मजदूरों का मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद भोजशाला में प्रवेश दिया गया। सर्वेक्षण काम शुरू हो गया है।

इससे पहले मंगलवार को टीम ने साढ़े 9 घंटे से ज्यादा समय तक सर्वे का काम किया। टीम सुबह 7 बजे भोजशाला पहुंची थी और शाम 4 बजकर 50 मिनट पर बाहर आई। टीम ने मंगलवार को भोजशाला में खुदाई करवाई। साथ ही पत्थरों, शिलालेखों और स्तंभों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी समेत कार्बन डेटिंग की गई।

Exit mobile version