Site icon NBS LIVE TV

महाराष्ट्र में 9 साल के बच्चे की किडनैपिंग, फिर हत्या

download - 2024-03-26T171141.085

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-मुंबई…. महाराष्ट्र में 9 साल के बच्चे की किडनैपिंग, फिर हत्या———-महाराष्ट्र के ठाणे में पड़ोसियों ने 9 साल के बच्चे की किडनैपिंग करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को घर बनाने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से उसने अपने ही इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन के बेटे की किडनैपिंग कर ली। इसके बाद बच्चे के पिता से 23 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। लेकिन पकड़े जाने के डर से बच्चे की हत्या कर, उसे घर के पीछे दफना दिया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी सलमान को अरेस्ट कर लिया है।

मस्जिद से लौटे समय हुई बच्चे की किडनैपिंग
पुलिस ने बताया कि बदलापुर के गोरेगाव में 9 साल का इबाद जैसे ही शाम की नमाज पढ़कर मस्जिद से निकला, उसका अपहरण कर लिया गया। जब इबाद घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान बच्चे के पिता मुद्दसिर को किडनैपर का फोन आया। उसने कहा कि अगर अपने बेटे को जिंदा चाहते हो तो इसके बदले 23 लाख रुपए दो। इसके बाद कॉल करने वाले का फोन बंद हो गया।

Exit mobile version