नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-शिमला….. हिमाचल BJP ने कांग्रेस के 6 बागियों को दिया टिकट————–भाजपा ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस से आए सभी 6 बागियों को टिकट दिया गया है। सभी 6 सीटों पर एक जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही वोटिंग होगी।
BJP ने धर्मशाला विधानसभा से 4 बार के विधायक सुधीर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सुजानपुर से 3 बार से विधायक रहे राजेंद्र राणा, लाहौल स्पीति से 2 बार के विधायक रहे रवि ठाकुर, बड़सर से 3 बार के विधायक रहे इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टों और गगरेट से चैतन्य शर्मा को टिकट दिया गया है।