नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-कोलकाता… अधीर रंजन बोले-वरुण गांधी परिवार से जुड़े, इसलिए टिकट कटा———–कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा नेता वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी में शामिल होने के लिए वरुण गांधी का बहुत स्वागत है।
अधीर का यह बयान भाजपा के वरुण गांधी का लोकसभा चुनाव में टिकट काटे जाने के बाद आया है। पीलीभीत से सांसद वरुण को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।
मंगलवार (26 मार्च) को अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा, ”गांधी परिवार से होने के कारण भाजपा ने वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया। वरुण को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए। अगर वह शामिल होते हैं तो हमें खुशी होगी। वह एक बड़े, सुशिक्षित और साफ छवि के राजनेता हैं। हम चाहते हैं कि वरुण गांधी अब कांग्रेस में शामिल हों।”