नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-कोलकाता…BJP सांसद दिलीप घोष बोले- ममता अपना पिता तय करें———-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा सांसद दिलीप घोष की टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार 26 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोष का एक वीडियो शेयर किया। इसमें घोष ने ममता के पिता को लेकर बयान दिया है।
दिलीप घोष ने कहा- ममता जब गोवा जाती हैं तो खुद को गोवा की बेटी कहती हैं। त्रिपुरा में खुद को वहां की बेटी बताती हैं। वे तय करें कि उनके पिता कौन है। किसी की भी बेटी बन जाना अच्छा नहीं है।