Site icon NBS LIVE TV

MP-बिहार, बंगाल के BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

download - 2024-03-29T141917.738

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….MP-बिहार, बंगाल के BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी———-भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर तीन राज्यों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्यप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। सभी राज्यों में भाजप के 40-40 दिग्गज नेताओं के नाम हैं। PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीनों राज्यों में जनसभाएं करेंगे।

इधर, तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों को लेकर पश्चिम बंगाल में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। तृणमूल कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में 40 नेताओं के नाम शाम‍िल क‍िए हैं, ज‍िसमें सबसे ऊपर पार्टी सुप्रीमो और सूबे की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का नाम है। हालांकि, इसमें पार्टी की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा का नाम नहीं है।

Exit mobile version