Site icon NBS LIVE TV

10 दिन से सड़क पर पड़ा कचरा, नाले का निर्माण काम भी अूधरा

download - 2024-03-29T144215.515

YouTube player

स्क्रीप्ट
स्थान- श्योपुर
दिनांक- 28.03.2024
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- 10 दिन से सड़क पर पड़ा कचरा, नाले का निर्माण काम भी अूधरा
– वार्ड की सफाई व्यवस्था पर नगरपालिका व सीएमओ का नहीं कोई ध्यान।
एंकर…….
शहर के वार्ड क्रं. 02 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। 10 दिन से नाले का कचरा सड़क पर पड़ा हुआ है, जिससे राहगिरों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है लेकिन रास्ते में गंदगी होने की वजह से लोगों को आम रास्ते से निकलने नमाज पढने जाने में भी मरे हुए जानवरों की बदबू और नाले के रोड पर पानी कीचड़ सेकाफी परेशानिया हो रही है। खास बात ये है कि, जब इस संबंध में सीएमओ व पार्षद से बात की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रं. 02 में कसाई मोहल्ला से किलारोड कसाई मोहल्ले की मस्जिद तक आम रास्ते पर गदंगी फैली हुई है। नालियों से निकाला गया कचरा 10 दिन से रोड पर पड़ा है। वहीं मृत जनवरों को नहीं उठाया जिससे वह भी सड़कर रोड पर चिपक गए हैं। बदबू के मारे लोगों का रास्ते से निकलना मुकिल हो रहा है। स्थानीय लोगों का आराेप है कि, नगरपालिका द्वारा पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है जो भी अधूरा पड़ा है। कई बार लोगों ने वार्ड पार्षद से शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया।
विजुअल- 01, 02, 03
बाइट- स्थानी निवासी वार्ड क्रं. 02
बाइट- शहरकाजी

Exit mobile version