सारे काम छोड़ दो सबसे पहले बोट दो
श्याेपुर 28.03.2024
सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो
– गसवानी में मतदाता जागरूकता रैली आयोेजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार तथा सीइओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत बढाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र विजयपुर तहत ग्राम गसवानी में एनआरएलएम के तहत संचालित सीएलएफ गसवानी से जुडे स्वसहायता समूहों की दीदीयो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को संदेश दिया गया कि सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो। इस अवसर पर स्वसहायता समूह की दीदीयो द्वारा ग्राम के विभिन्न मार्गो से होकर रैली निकाली गई तथा ग्रामीण महिला एवं पुरूषों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।