Site icon NBS LIVE TV

​​​​​​​रक्षा मंत्री बोले- अग्निवीर योजना में बदलाव के लिए तैयार

download - 2024-03-30T010550.499

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….​​​​​​​रक्षा मंत्री बोले- अग्निवीर योजना में बदलाव के लिए तैयार:————-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए तैयार है। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के समिट में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा- सेना को युवाओं की जरूरत है। मुझे लगता है कि युवा उत्साह से भरा होता है। वे टेक-लवर होते हैं। हमने इस बात का उचित ध्यान रखा है कि उनका भविष्य भी सुरक्षित रहे। जरूरत पड़ी तो हम बदलाव भी करेंगे।

Exit mobile version