,दलाल के साए में ढेंगड़ा पंचायत महिला सरपंच बोली सचिव अपने दलाल से करवा रहा है भ्रष्टाचार* ,,

0

मध्य प्रदेश हेड  नबी अहमद कुरैशी श्योपुर ,,,,दलाल के साए में ढेंगड़ा पंचायत महिला सरपंच बोली सचिव अपने दलाल से करवा रहा है भ्रष्टाचार* ,,
*मुझ तक पहुंच रही हैं शिकायत की पीएम आवास के नाम पर गरीबों से मांगे जा रहे हैं पैसे**
खबर कराहल से है जहां जनपद पंचायत कराहल के अंतर्गत आने वाली ढेंगदा पंचायत में  योजनाओं के नाम पर खुलेआम दलाली चल रही है पंचायत  सचिव अपने चहेते से पीएम आवासों की किश्त दिलाने के नाम पर दलाली करवा रहे हैं,, ऐसा हम नहीं खुद ढेंगदा पंचायत की महिला सरपंच राबुदी आदिवासी कह रही हैं,,
आपको बता दें की जब आज हमारे द्वारा ढेंगदा पंचायत में गरीबों को मिलने वाली शासन की योजनाओं की हकीकत जानने पहुंचे तो वहां हितग्राहियों द्वारा कई पीएम आवास संबंधी कई शिकायतें हमे बताई,,
कहीं किसी हितग्राही की किश्त नही डाली जा रही तो कहीं किसी हितग्राही को मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी तक नही दी जा रही,,वहीं ढेंगदा पंचायत के पंच लक्ष्मण आदिवासी द्वारा बताया गया की पूर्व सरपंच को भी पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा मजदूरी के भुगतान के नाम पर खूब चक्कर कटवाये गए हैं पैसों की जानकारी मांगने पर ये कह दिया जाता है की तुम तो आदिवासी हो दारू पीकर भूल जाते हो बैंक जाओ,,जब इस तरह के घोटालों को लेकर में हमने पंचायत सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया की पंचायत सचिव ही ये सब करवा रहा है उसने एक गांव के व्यक्ति को ही दलाली पर लगा रखा है जो सबसे योजनाओं के नाम पर पैसा मांगता है,,अब इसकी शिकायत लोगों ने कलेक्टर लोकेश जांगिड़ से करने की बात कही है,,

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *