अवेध शराब के साथ एक सैकड़ा गिरफ्तार

0

श्याेपुर 29.03.2024
अवैध शराब के साथ एक दर्जन गिरफ्तार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 16 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की है।
कार्रवाई के दौरान अगरा थाना पुलिस ने लालपत पुत्र देवजीत कुशवाह निवासी नयागांव को पुलिया के पास से शराब ले जाते पकड़ा है, पुलिस ने उसके पास से 3800 रुपये की कीमत की अवैध शराब जब्त की है। रघुनाथपुर थाना पुलिस ने नेता पुत्र अजयपाल बंजारा निवासी सोभाग पुरा का
को चंबल नहर से 8 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा जिसकी कीमती 800 रुपये। मानपुर थाना पुलिस ने सतनाम पुत्र सोना सिंह सिख निवासी
पीपलमठ को चंबल नहर के पास से 8 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 800 रुपये। वहीं दूसरी कार्रवाई में कान्हा पुत्र सरदार भील निवासी सहराना बागचा को रामबाड़ी तिराहा पानी की टंकी के पास से 12 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत 1200 रुपये है। विजयपुर थाना पुलिस ने भूरा पुत्र सन्नू शाक्य निवासी अंधुपुरा को अंबेडकर कालोनी के सामने से 44 क्वाटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 4400 रुपये है। देहात थाना पुलिस ने गनी पुत्र प्रहलाद आदिवासी निवासी ककरदा को मोड के पास गोरस रोड 8 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 800 रुपये है। रामअवतार पुत्र कन्हैया लाल बैरवा निवासी डबरसा को जलालपुरा चौकी के सामने से 7 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 700 रुपये है। कोतवाली थाना पुलिस ने इमरान पुत्र हनीफ मोहम्मद निवासी वार्ड क्र. 01 श्योपुर को गुलाब बाड़ी हनुमान मंदिर के पास पर कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 500 रुपये है। दूसरी कार्रवाई में दीपेश पुत्र रामबाबू बाथम भोई मोहल्ला श्योपुर को बस स्टेंड के पीछे से 6 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 600 रुपये है। तीसरी कार्रवाई में राजीव पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी जैदा मंडी बाइपास श्योपुर को जैदा मंडी मैन गेट के पास से 17 क्वाटर के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 1700 रुपये है। चौथी कार्रवाई में खेमराज पुत्र कान्हा आदिवासी निवासी कलारना श्योपुर को कलारना नहर की पुलिया के पास से 7 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 700 रुपये है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *