Site icon NBS LIVE TV

आरोपियों ने नशे में की मार पीट फिर हत्या

श्याेपुर 01.04.2024
आरोपितों ने नशे में बुद्धराम के साथ मारपीट की फिर हत्या कर लाश को नाले में फेंका था
– सोमवार को पुलिस ने किया कराहल में हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
एसपी अभिषेक आनंद के कुशल मार्गदर्शन, एडीशनल एसपी सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना के नेतृत्व में श्योपुर पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी जिसमें 27 मार्च को कराहल क्षेत्र के पारोंद के पास एक नाले में मिले अज्ञात शव मिलने के संबंध में घटना का
खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रेसवार्ता में एसपी ने अभिषेक आनंद ने कहा कि, 27 मार्च काे कराहल क्षेत्र के गांव पारोंद के पास जंगल के रास्ते में एक नाले में अज्ञात
लाश पडी होने की सूचना प्राप्त हुई थी, लाश की शिनाख्त ग्राम रीछी निवासी बुद्धाराम पुत्र मिश्रीलाल जाटव 45 वर्ष के रूप में हुई थी। जिसपर से थाना कराहल में मर्ग दर्ज किया गया। लाश का पोस्ट मार्टम पेनल द्वारा कराया गया जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक बुद्धाराम जाटव की हत्या अज्ञात आरोपीगणों द्वारा गला दबाकर व शरीर में चोटें पहुंचाकर की गई है। थाना कराहल में अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध 302,201 भादवि का
पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की संदिग्धता व गंभीरता को समझते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद द्वारा तत्काल मौके पर अति.पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह तोमर एवं एसडीओपी बडौदा प्रवीण अष्ठाना को भेजा। एवं प्रकरण के खुलासे एवं अज्ञात आरोपीगणों की पतासाजी हेतु एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं मृतक से संबंधित लोगों से गहनता पूछताछ कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 1 अप्रैल को मुखबिर से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर ग्राम रीछी निवासी संदेही अमिताभ आदिवासी से पुछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को ग्राम पारोंद के पास रोड पर मृतक बुद्धाराम जाटव अपनी खराब हुई मोटरसायकल ले जाते मिलना बताया, मोटरसायकल को अमिताभ आदिवासी द्वारा अपने बहनोई रामअवतार आदिवासी के घर ग्राम पारोंद में रखवाया गया, वहीं उक्त तीनों लोगो द्वारा शराब का सेवन एवं खाना पीना किया गया, इस दौरान बुद्धाराम जाटव का उपरोक्त दोनो रामअवतार एवं अमिताभ आदिवासी के साथ मुँह बाद हो गया झगड़ा बढ़ जाने पर दोनों के द्वारा मृतक बुद्धाराम की लात घूसों एवं डंडे से मारपीट कर उसकी साफी से गला दबाकर हत्या कर लाश छुपाने के उद्धेश्य से नाले में फेकना बताया तथा बुद्धाराम की मोटरसायकल को ग्राम पारोंद के पास जंगल में बने नाले में छुपा देना, मोबाईल को अपनी ससुराल ग्राम रीछी में छुपा देना बताया तथा पर्स को रामअवतार द्वारा ले जाना बताया। आज उक्त दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर मृतक की मोटरसायकल टीव्ही एस स्टारसिटी, मोबाईल जिओ फोन तथा मृतक के पर्स को बरामद कर लिया गया है।
बाॅक्स:
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किए जाने में एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य थाना प्रभारी बरगवां दिनेश राजपूत, इंचार्ज थाना प्रभारी योगेन्द्रनाथ शर्मा, उनि. रूद्रप्रताप सिंह जादौन, (मुख्य भूमिका – सउनि प्रेमनारायण वैश, प्र. आर. 185 सुनील मौर्य,) प्रधान आरक्षक सुशील तोमर, प्रधान आरक्षक विजय यादव, प्रधान आरक्षक शिवराज यादव, प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह जादौन, आरक्षक पवन कटारे,
आरक्षक बृजमोहन गुर्जर, आरक्षक विजय रावत, आरक्षक अशोक गोरछिया, आरक्षक चालक खालिद खान, आशिक अली, सायलर सेल के प्रधान आरक्षक संजय द्वेदी व आरक्षक राजवल्लभ की सराहनीय भूमिका रही
है।

Exit mobile version