Site icon NBS LIVE TV

चुनाव कंट्रोल रूम पर

IMG-20240401-WA0027.jpg

श्याेपुर 01.04.2024
चुनाव कंट्रोलरूम पर अनुपस्थित शिक्षक को थमाया नोटिस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा स्तरीय कंट्रोलरूम में अपनी ड्यूटी पर एक सप्ताह से अनुपस्थित शिक्षक को सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम मनोज गढवाल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार माध्यमिक शिक्षक अमर सिंह पूर्वया की ड्यूटी विधानसभा स्तरीय कंट्रोलरूम में रात 8 बजे से सुबह 07 बजे तक लगाई गई है। कंट्रोलरूम के निरीक्षण के दौरान पूर्वया अनुपस्थित पाए गए तथा उपस्थिति रजिस्टर चैक करने पर पाया गया कि 23 मार्च से वे लगातार अनुपस्थित चल रहे है। इस संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के लिए निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Exit mobile version