दहेज के लिए घर से निकाला
श्याेपुर 01.04.2024
दहेज के लिए प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाला
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सुमेदा की झोंपड़ी गांव में दहेज के लिए विवाहिता महिला को प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति सहित ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुमेदा की झाेंपड़ी निवासी दिनेश रावत की 20 वर्षीय बेटी सोनम का विवाह 11 मई 2022 को चौपना निवासी चेतन मीणा के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय तक तो सोनम का वैवाहिक जीवन ठीक ढंग से चला। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले दहेज में नगदी पैस व अन्य सामान मांग करने लगे। जब सोनम के पिता ने दहेज देने से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया। सोनम पहले ससुराल वालों के लेेने आनेे का इंतजार किया लेकिन जब कोई लेने नही आया तो उसने थाने में आवेदन देकर शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता के आवेदन जांच पर पति चेतन मीणा, ससुर रामभजन मीणा व लक्ष्मी निवासी चौपना के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।