श्याेपुर 01.04.2024
बोर्डर नाकों पर टीम 24 घंटे नाकों पर कर रही वाहनों की चैकिंग
– श्योपुर में 3 तथा विजयपुर में 4 एसएसटी नाके बनाए गए हैं, संदेहास्पद सामग्री पर रखी जा रही है निगरानी।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए श्योपुर जिले कि अंर्तराज्यीय सीमाओ सहित अन्य स्थानो पर अवैध शराब,नकदी,शस्त्र सहित मतदाताओ को प्रलोभन देने के लिए लाई जाने वाली वस्तुए सामग्री तथा अन्य संदेहास्पद सामग्री पर निगरानी रखने तथा कार्यवाही करने के लिए सात एसएसटी नाके स्थापित किए गए है, यह सभी नाके सक्रिय होकर संचालित है तथा यहां तैनात टीमों द्वारा वाहनों की चैकिंग का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र श्योपुर में 03 तथा विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में 04 नाके बनाए गए है। इन नाके पर निगरानी के लिए 24 घंटे टीमें कार्यरत होकर निगरानी रख रही है, नाको का प्रभारी संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को बनाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार श्योपुर विधाानसभा क्षेत्र में सामरसा, जलालपुरा तथा कुहांजापुर में एसएसटी नाके बनाए गए है। सामरसा नाके के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार दर्शनलाल जाटव को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जलालपुरा के लिए नायब तहसीलदार कमलकिशोर शर्मा तथा कुहांजापुर नाके के लिए नायब तहसीलदार मनीषा मिश्रा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विनेगा-नहरखेडा नाके के लिए नायब तहसीलदार शैलेंद्र देव सिंह सैंगर, सूंसवाडा नाके के लिए नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार जैन, बाढ-करियादेह नाके के लिए तहसीलदार रवीश कुमार भदौरिया तथा बासंरईया नाके के लिए नायब तहसीलदार नरेश रायपुरिया को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी एसएसटी नाको पर 24 घंटे निगरानी के लिए तीन पालियों में अधिकारियों कर्मचारियों, सहित पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीमें तैनात की गई है। नाकों पर वाहनो की चैकिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है तथा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी का संधारण किया जा रहा है।