कलेक्टर ने किया आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों से सुने गिनती-पहाड़े

0

श्याेपुर 02.04.2024
रिपोर्टर नबी अहमद कुरैशी

कलेक्टर ने किया आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों से सुने गिनती-पहाड़े
– नए शैक्षणिक सत्र में व्यवस्थाएं देखने स्कूलों में पहुंचे कलेक्टर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश की रिपोर्ट।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के अवसर पर स्कूलों में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने श्योपुर विकासखण्ड क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूल संचालन तथा बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
कलेक्टर जांगिड़ द्वारा नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के अवसर पर मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगवाड़ा, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढोटी, प्राथमिक विद्यालय आसीदा, प्राथमिक विद्यालय कंवरसली, प्राथमिक विद्यालय नागरगांवडा, शासकीय हाईस्कूल रायपुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश उत्सव, पाठय पुस्तक वितरण, बैठक व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही विद्यालयों में पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। विद्यालय में भ्रमण के दौरान जिलाधीश ने प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों से गिनती एवं पहाडे सुनकर शैक्षणिक स्तर का आंकलन किया गया। उन्होंने गिनती-पहाडे सुनाने वाले बच्चों को शाबाशी भी दी। इसके साथ ही माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों से भी चर्चा की तथा उन्हें बेहतर तरीके से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया कि व्यवस्थित तरीके से अध्यापन कार्य कराया जाए तथा शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *