नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली… चुनाव में पहली बार हुई बॉलीवुड स्टार की एंट्री————-साल 1962 का चुनाव। जगह बलरामपुर। मुकाबला था मौजूदा सांसद और जनसंघ प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी और कांग्रेस नेता सुभद्रा जोशी के बीच। यह चुनाव बेहद खास था। वजह थी कि यह यूपी का पहला चुनाव था जिसमें प्रचार में बॉलीवुड स्टार बलराज साहनी की एंट्री हुई।
दो बीघा जमीन फिल्म से बलराज साहनी हिट हो चुके थे