Site icon NBS LIVE TV

पुलिस ने सूचना सेठ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

download (77)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-पणजी…पुलिस ने सूचना सेठ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की———गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ के खिलाफ गोवा पुलिस ने चिल्ड्रन्स कोर्ट में 642 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। 7 जनवरी को बेटे का मर्डर करने के अगले दिन जब सूचना सेठ उसकी बॉडी को सूटकेस में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु के लिए निकली, तो उसे कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था।

इस चार्जशीट में कैलेंगुट पुलिस ने लिखा है कि बच्चे की मौत गला घोंटे जाने के कारण सदमा लगने और सांस रुकने से हुई थी। चार्जशीट के मुताबिक, सेठ पर IPC सेक्शन 302 (मर्डर) और 201 (सबूतों को मिटाना) और गोवा चिल्ड्रन्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गोवा चिल्ड्रन्स कोर्ट इस मामले की सुनवाई 14 जून को करेगी

Exit mobile version