Site icon NBS LIVE TV

समूह की महिलाओं द्वारा मतदान जागरूकता

IMG-20240405-WA0030.jpg

श्याेपुर 05.04.2024
समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार तथा स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जिले भर में स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत आज विकासखण्ड कराहल के ग्राम दुबडी, पालमपुर, मऊ, कराहल तथा विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम अगरा, मोहनपुरा एवं गढी में एनआरएलएम अन्तर्गत संचालित ग्राम संगठन तथा समूह की सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, शपथ, रंगोली का आयोजन किया गया तथा नैतिक मतदान की शपथ ली गई। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपेंद्र चौहान, सोनिया परिहार आदि मिशन स्टाफ द्वारा अलग अलग ग्रामों में सहभागिता कि गई साथ ही समूह कि सक्रिय महिला मौजूद रही।

Exit mobile version