Site icon NBS LIVE TV

85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता

श्याेपुर 05.04.2024
85 वर्ष से अधिक आयु मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान
– तहसील कार्यालय में बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार तहसील कार्यालय श्योपुर के मीटिंग हाल में आयोजित बीएलओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सहायक रिटर्निग आफिसर विधानसभा क्षेत्र श्योपुर एवं एसडीएम मनोज गढवाल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस संबंध में बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे मतदाताओं की जानकारी एकत्रित कर होम वोटिंग करने वाले मतदाताओं के 12डीं फार्म भरवाए जाने की प्रक्रिया करेंगे। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डा. रमेश भारद्वाज एवं डॉ ओपी शर्मा द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण में बीएलओ को 12 डी फ़ार्म भरे जाने तथा संबंधित दस्तावेजो के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में बताया गया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक आने में अक्षम हो उन्हें होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढाने हेतु अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने की अपेक्षा की गई। बीएलओ को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान के लिए वोटरकार्ड का उपयोग करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जायें, इसके साथ ही सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के संबंध में चुनाव पाठशाला आयोजित करने तथा स्वीप गतिविधियो के संबंध में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान आनंद दीक्षित, सतीश त्यागी, सेवकराम जांगिड तथा कौशल शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version