Site icon NBS LIVE TV

छात्र वृत्ति आवेदन के लिए पोर्टल शुरू

IMG-20240405-WA0061.jpg

श्याेपुर 05.04.2024
छात्रवृत्ति आवेदन के लिए पोर्टल शुरू
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लिए एमपी टास पोर्टल एवं एनआईसी 2.0 पोर्टल पर अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना नवीन एवं नवीनीकरण हेतु वर्ष 2022-23 में आवेदन से शेष विद्यार्थियों के लिए 30 अपै्रल 2024 तक तथा वर्ष 2023-24 के लिए 15 मई 2024 तक आवेदन एवं एडमिशन डाटा अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया ने बताया कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इस संबंध में शैक्षणिक संस्थान निर्धारित तिथि तक समस्त पात्र विद्यार्थियों से उक्त पोर्टल पर अपने आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी विद्यार्थी आवेदन करने से छूट जाता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था एवं विद्यार्थी की होगी। जिन संस्थाओं द्वारा समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण नही की जायेगी, उन सभी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version