Site icon NBS LIVE TV

आज बी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

photo_6088906309144527532_y

आज बी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 1 से 5 तक की टॉप फाइव बच्चों का चयन किया गया पहले स्थान पर अरुण कुमार 94% दूसरे स्थान पर नीलांजना लक्ष्मी 91% तीसरे स्थान पर निर्णय 85% चौथी
स्थान पर रितेश कुमार 82% पांचवें स्थान पर विधान कुमार 79% लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया

विद्यालय के एएम डी राजेंद्र कुमार जी ने टॉप फाइव बच्चों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता श्री राकेश कुमार जी श्री जगत कुमार जी श्री राजेश श्री परमानंद जी श्रीमती सरिता देवी श्रीमती गीता देवी और विद्यालय के प्रिंसिपल रीना मैडम जी कोऑर्डिनेटर सोनी जी शिक्षक अभिषेक कुमार जी हीरालाल यशवंत कुमार कोमल सहित मधु जी उपस्थिति रही

Exit mobile version