शाह बोले- कांग्रेस पूछ रही है, कश्मीर से क्या वास्ता
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-जयपुर….शाह बोले- कांग्रेस पूछ रही है, कश्मीर से क्या वास्ता————राजस्थान में शनिवार 6 अप्रैल को भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की जनसभा हुई। पीएम मोदी ने अजमेर में एक रैली को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में रैली की। खड़गे ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी राजस्थान में आकर धारा 370 हटाने की बात करते हैं। यहां के लोगों का कश्मीर से क्या वास्ता है।